पति व ससुर सहित आठ के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज
स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव में दहेज लोभियों द्वारा शुक्रवार को एक नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने की नियत से ससुरालियों द्वारा घर के बगल के खेत में आननफानन में शव को जलाने का प्रयास किया गया। इसी बीच मृतिका के परिजनों की सूचना पर पहुँची पीपरा पुलिस ने अधजले शव को बरामद की है। मृतिका की पहचान पशुरामपुर निवासी विनोद महतो की 21वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दहेज हत्या की बात सामने आई है।पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। बरामद अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया है।घटना को लेकर मृतिका के बड़े भाई छतौनी थाना के मठिया डीह वार्ड संख्या सत्रह निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसकी छोटी बहन संगीता कुमारी की शादी पिछले वर्ष 18 जून को पीपरा के पशुरामपुर निवासी सिपाही महतो के पुत्र विनोद महतो के साथ में हिन्दू रीतिरिवाज के साथ में संपन्न हुई थी।जिसमें उसने अपने सामर्थ्य के अनुकूल दहेज व उपहार भी दिए थे।शादी के बाद से संगीता के पति विनोद महतों एवं परिवार के सदस्यों द्वारा दहेज में बेलोरो गाड़ी की मांग किया जाना लगा ।इसके लिए विनोद संगीता को प्रताड़ित किया करता था।वह संगीता से मायके के जमीन में हिस्सा लेकर बेचने के लिए दबाव बनाता था। जिसकी चर्चा वह अक्सर परिवार में करती रहती थी। शादी के कुछ माह बाद प्रताड़ना से तंग संगीता मायके चली गई। इसी बीच विनोद पुनः विगत 25 अप्रैल को संगीता को मायके से दोंगा करा कर अपने घर वापस बुला कर लाया था।और बीतीरात अपने परिवार के सदस्यों के साथ में मिलकर मार् पीट के बाद गला दबा कर हत्या कर दिया गया।अहले सुबह साक्ष्य को छुपाने की नियत से दहेज लोभियों द्वारा संगीता के शव को आननफानन में जलाया जा रहा था ।इसी बीच घटना की सूचना पर मोतिहारी से पशुरामपुर पहुँचे मायके के परिजनों ने ससुरालियों से काफी नोक झोंक के बाद में चिता से अधजले शव को बरामद करने में सफलता पाई ।आरोपियों में पति विनोद महतो ,ससुर सिपाही महतो ,अमित महतो ,पूजा देवी ,ललीता देवी ,कोलाई महतो उर्फ सुमन महतो राज कुमार महतो एवं दिनेश महतो सहित अन्य अज्ञात शामिल है।पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।हालांकि समाचार प्रेषण तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।