Swaraj TV 24
कार्यक्रमशिवहर

शिवहर : सीएम नीतीश पहुंचे बेलवा घाट, 100 करोड़ की लागत से बन रहे डैम का किया निरीक्षण 

 

 

– मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया कई निर्देश

– डीएम ने कहा कि बाढ़ से पूर्व डैम निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा

शिवहर / नवीन पांडेय

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम करीब 4:30 हेलीकॉप्टर से बेलवा पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा मौजूद थे। सीएम इस दौरान बेलवा में निर्माण हो रहे डैम कार्य का जायजा लिया। बागमती नदी के किनारे निर्माण हो रहे करीब 100 करोड़ की लागत से डैम निर्माण का जायजा लेते हुए सीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया। सीएम के हवाले से डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि सीएम ने कहा कि हर खेत की सिंचाई उपलब्ध कराने का जो सरकार का महत्वपूर्ण लक्ष्य है उसे पूरा किया जाए और डैम निर्माण जल्द ही पूरा किया जाए सीएम ने कहा कि लिंक पथ निर्माण कार्य में भी जल्द पूरा किया जाए। सीएम ने कहा कि डैम निर्माण पूरा हो जाने से शिवहर, सीतामढ़ी मोतिहारी जिले में लोगों को बाढ़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी जिसके लिए बाढ़ से पूर्व हर हाल में डैम का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाए। सीएम के बेलवा आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान जदयू के शिवहर जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान समेत जदयू के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री को देखने के लिए काफी संख्या में लोग बागमती किनारे पहुंच गए थे। मौके पर जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

मोतिहारी व बेतिया में नव निर्मित दो-दो हजार कैपेसिटी के प्रेक्षागृह का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

swarajtv24

मोतिहारी :: साइक्लिंग के खिलाड़ियों ने मोतिहारी से चकिया की 50 किलोमीटर की दूरी तय की 

swarajtv24

दुर्गा पूजा मनाये, डीजे एवं जुलूस पर प्रतिबंध: डीएम

swarajtv24

Leave a Comment