Swaraj TV 24
Other

वैशाली :: बदमाशों ने 2 लीची व्यापारी को मारी गोली, पिकअप के चालक को किया अगवा

स्वराज न्यूज/हाजीपुर। जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। एक बार फिर अपराधियों ने लीची लेकर जा रहे दो व्यापारियों को गोली मार दी। जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। इस दौरान अपराधी गाड़ी चालक को अगवा कर अपने साथ ले गए, लेकिन बाद में चालक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। बाद में जख्मी दोनों व्यापारियों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस चालक से पूछताछ कर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घटना सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर  इस्माइलपुर के पास की है।

बताया जाता है कि पिकअप वैन पर लीची लोड कर दो व्यापारी जहानाबाद जा रहे थे। गाड़ी थोड़ी ही दूर बढ़ी थी कि सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो ने ओवरटेक कर पिकअप वैन को रोक दिया। इससे पहले कि व्यापारी और पिकअप वैन चालक कुछ समझ पाते स्कॉर्पियो से चार से पांच की संख्या में उतरे अपराधियों ने व्यापारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने व्यापारियों को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उतरने में देर होने के कारण अपराधियों ने दोनों व्यापारियों को अपराधियों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। हालांकि व्यापारियों से इस दौरान कितना रुपया लूटा गया है, इसका पता नही चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

Related posts

मुसलाधार बारिश के बीच बनारस के लिए जनजागरण पदयात्रा में किसानों का जत्था रवाना, कई प्रांतों के किसान हुए शामिल

swarajtv24

टॉलवे ने अनुमंडलीय अस्पताल को दिया कार्डियक मॉनिटर

swarajtv24

पटना JDU कार्यालय में स्टाफ और गार्ड के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑफिस बंद

swarajtv24

Leave a Comment