स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के मधुबन प्रखंड क्षेत्र के तालिमपुर पंचायत की मुखिया ममता कुमारी के पति प्रेम कुमार पर रविवार की देर शाम अपराधियों ने गोली चला दी। हालांकि इस हमले में मुखिया पति बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार डाकबंगला चौक से मुखिया पति प्रेम अपने घर टिकम जाने के लिए बाइक से चले थे। जैसे ही वे ब्लॉक के सामने से गुजरे कि अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली चला दी। संयोग अच्छा रहा कि तबतक सामने से ऑटो गुजर गई ।गोली की आवाज सुन प्रेम सड़क किनारे गढ्ढे में गिर पड़े। जिससे उन्हें हल्की जख्म आयी हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेम को अपने संरक्षण में लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधियों की पहचान के लिए सड़क पर लगी सीसीटीवी को खंगाल रही है।