Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

मोतिहारी :: मधुबन में मुखिया पति पर चली गोली, बाल बाल बचे 

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के मधुबन प्रखंड क्षेत्र के तालिमपुर पंचायत की मुखिया ममता कुमारी के पति प्रेम कुमार पर रविवार की देर शाम अपराधियों ने गोली चला दी। हालांकि इस हमले में मुखिया पति   बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार डाकबंगला चौक से मुखिया पति प्रेम अपने घर टिकम जाने के लिए बाइक से चले थे। जैसे ही वे ब्लॉक के सामने से गुजरे कि अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली चला दी। संयोग अच्छा रहा कि तबतक सामने से ऑटो गुजर गई ।गोली की आवाज सुन प्रेम सड़क किनारे गढ्ढे में गिर पड़े। जिससे उन्हें हल्की जख्म आयी हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेम को अपने संरक्षण में लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधियों की पहचान के लिए सड़क पर लगी सीसीटीवी को खंगाल रही है।

Related posts

क्रय से अधिक रेलवे स्क्रैप चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

swarajtv24

बगहा :: बाघ के हमले में महिला की मौत, एक हफ्ते के अंदर दूसरी मौत

swarajtv24

मोतिहारी एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चलाया अभियान, 22 गिरफ्तार

swarajtv24

Leave a Comment