Swaraj TV 24
Other

औरंगाबाद ::  जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या तीन हुई

एसपी ने एसएलटीएफ प्रभारी व चौकीदार को  किया निलंबित

स्वराज न्यूज/औरंगाबाद। जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज एवं सिंदुआरा गांव में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या तीन तक पहुंच गई है। शनिवार की सुबह रानीगंज निवासी कृष्णा राम की मौत शराब पीने से हो गई थी। शनिवार की रात में कृष्णा के साला संजय रविदास (35 वर्ष) की मौत हो गई। संजय झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो थाना क्षेत्र के ढोढी वस्ती ब्लाक 13 आंबेडकर कालोनी का निवासी था। रानीगंज में रहकर साला-बहनोई राज मिस्त्री का काम करते थे। पुलिस ने संजय के शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराया है।  उधर सिंदुआरा गांव में सुदामा चंद्रवंशी के पुत्र पिंटू चंद्रवंशी (25 वर्ष) की मौत शनिवार की रात शराब पीने से हो गई है।परिजनों ने प्रशासन के डर से शव को रात में ही जला दिया । पिंटू की मौत भी जहरीली शराब पीने से हुई है परंतु पोस्टमार्टम न होने के कारण अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। शराब से साला संजय एवं बहनोई कृष्णा की मौत की सूचना के बाद रविवार को जिला से लेकर पटना तक हड़कंप मच गया। सूचना पर मगध आइजी विनय कुमार, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र समेत जिला एवं पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी गांव पहुंचे व पूरे मामले की जांच की। डीएम ने बताया कि कृष्णा एवं संजय की मौत जहरीली शराब पीने से होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। विसरा जांच के लिए पटना भेजा गया है। अबतक जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। सिंदुआरा में पिंटू की मौत के बारे जानकारी होने से डीएम ने इंकार किया। बताया कि अगर उसकी मौत हुई थी तो परिजनों को पोस्टमार्टम कराना चाहिए था। डीएम ने बताया कि दो की मौत को गंभीरता से लिया गया है। मदनपुर थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही है। एसपी के द्वारा स्पेशल लीकर टास्क फोर्स प्रभारी सुदर्शन चौधरी एवं स्थानीय चौकीदार जयराम सिंह को निलंबित किया गया है। सदर एसडीएम विजयंत एवं एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही महुआ शराब बरामद हुई है।

Related posts

नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार के नारों के साथ निकली गई जागरूकता रैली

swarajtv24

गया में मछली मारने के दौरान आहर में डूबने से दो की मौत

swarajtv24

राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह आयोजित, प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को हस्तगत करने पर सहमति

swarajtv24

Leave a Comment