–पुलिस को मौके से एक कारतूस व दो जगहो पर गोली की निशान मिला
स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के पीपराकोठी थाना से सटे एक व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर रविवार की देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई है। जहां एक गोली वहां खड़ी कार की बड्डी मे और दूसरा दीवार में धसा हुआ पाया गया है। साथ ही एक कारतूस भी मौके से बरामद हुई है। बताया जाता हैं कि करीब 9.30 बजे संध्या में एक अपाची बाईक पर सवार तीन बदमाश मंटू जायसवाल के बंद एस मार्ट दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गया। गोली वहां खडी एक कार मे व दुकान के गेट पर लगी हैं। वहीं तीसरी कारतूस दुकान के पास से बरामद हुई हैं। घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर मामले छानबीन में जुटी हैं।