Swaraj TV 24
बिहारविशेष

जमुई :: वायरल गर्ल सीमा को आजीवन कृत्रिम पैर देगी केंद्र सरकार, केंद्रीय टीम ने लिया पैर का नाप

– चलने के लिए दस दिनों का कानपुर में दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
स्वराज न्यूज/जमुई। जमुई की वायरल गर्ल सीमा को केंद्र सरकार द्वारा आजीवन कृत्रिम पैर दिया जाएगा। केंद्रीय टीम ने मंगलवार को जिले के खैरा गांव में पहुंचकर सीमा से मुलाकात की। टीम में कृत्रिम अंग विशेषज्ञ अंजनी सिन्हा और उनके सहायक राजा बाबू शामिल थे।
टीम ने बताया कि सीमा को उच्च कोटि का पैर लगाने के लिए उसका माप लिया गया और उसे कृत्रिम पैर लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृत्रिम पैर लगाने से पहले सीमा एवं उसके अभिभावक को कानपुर स्थित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम बुलाया जाएगा। जहां सीमा को चलने के लिए दस दिनों का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि सीमा को आने-जाने व ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था निगम द्वारा की जाएगी। यह भी बताया कि निगम बहुत जल्द जिला प्रशासन जमुई के सहयोग से सीमा जैसी अन्य दिव्यांगों, जिन्हें कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरण की जरूरत है, उन्हें चिन्हित करने के लिए एक शिविर भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि निगम की इच्छा है कि सीमा जब अपने पैरों पर चलने लगेगी उसके बाद इस शिविर का आयोजन किया जाए और उस शिविर में सीमा भी मौजूद रहे ताकि अन्य दिव्यांग बच्चों को इससे प्रेरणा मिले। उन्होंने फतेहपुर उमवि के सहायक शिक्षक गौतम गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्हीं के कारण देश भर के लोगों को सीमा के बारे में जानकारी मिली। आने वाले दिनों में सीमा जैसी अन्य दिव्यांगों का भी भला हो सकेगा। बता दें कि वर्ष 2014 में एल्मिको द्वारा विश्व में कृत्रिम अंग निर्माण के लिए जानी मानी कंपनी के साथ भारत में उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम पैर निर्माण करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत कृत्रिम अंग नि:शुल्क लगाया जाता है।

Related posts

बेतिया जिला प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया

swarajtv24

आज जारी होगा इंटर का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर देखें

swarajtv24

सीएम नीतीश ने चेताया, जिसको शराब पीना वह नही आये बिहार

swarajtv24

Leave a Comment