पीओ, मनरेगा को तटबंध के किनारे सघन वृक्षारोपण कराने का निदेश
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। जिला प्रशासन का संभावित बाढ/कटाव के दृष्टिगत सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ है। जिससे भविष्य में जान-माल की क्षति नहीं हो। इसके लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न स्थान पर सुरक्षात्मक कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कुंदन कुमार ने मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सिकरहना नदी से प्रभावित महनवा, डुमरी, बथना का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के क्रम में पाया कि महनवा एवं डुमरी में सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करा लिया गया है। परसा टोला, डुमरी में ललन यादव का घर एवं कुआं कटने को लेकर वहां सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करा लिया गया है। महनवा में कटावरोधी कार्य के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीण खादिर ने बताया कि 60 फीट में बांस गिरा हुआ है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को तुरंत ठीक कराने का निदेश दिया। कार्यपालक अभियंता, सिकरहना तटबंध, मोतिहारी ने बताया कि गुदराबीन टोली, महनवा में सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करा लिया गया है। तुलाराम घाट पर सुरक्षात्मक कार्य दो दिनों के अंदर पूर्ण करा लिया जायेगा। बथना गांव के निरीक्षण के क्रम में पाया कि वहां मनरेगा से बांध का निर्माण कराया गया है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि यहां फ्लड फाईटिंग कार्य करना अत्यावश्यक है। मनरेगा पीओ को निदेश दिया कि नदी के किनारे सघन वृक्षारोपण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सिकटा रेलवे स्टेशन के समीप कटावरोधी कार्य अविलंब प्रारंभ करें। झारमहुई में दो दिनों के अंदर सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ करें। इस दौरान उनके साथ जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी अनिल राय, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मझौलिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।