स्वराज न्यूज/सीतामढ़ी। नगर विधायक डा. मिथिलेश कुमार दरभंगा-मधुबनी के बार्डर पर सकरी में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। उनकी कार व बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें विधायक व उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। विधायक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। बस का अगला ह भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जाता है कि कटिहार से दरभंगा लौटते समय सकरी में उनकी गाड़ी बस से टकराई। गंभीर अवस्था में विधायक व उनके अंगरक्षकों को मधुबनी के प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। दरभंगा में पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी के साथ सर्किट हाउस में विधायक की साझा प्रेस कान्फ्रेंस थी। इसी प्रेस कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए वे कटिहार से लौट रहे थे।