स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में रविवार की रात एक भूमि विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में जमदार समीम अहमद, सैफ जवान विनोद कुमार सिह, हरमेश सिह व वाहन चालक जय कुमार उपाध्याय जख्मी हो गए। वही ग्रामीणों ने थाना की बीआर 01पी एफ 3222 नंबर की सूमो जीप को पत्थराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावरों में से तीन को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि गांव की एक महिला जुबेदा खातून व रामबाबू दास के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इसको लेकर जुबैदा ने रामबाबू के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। इसी मामले में अवर निरीक्षक शमीम अहमद पुलिस टीम लेकर गांव में जांच करने गये थे। वहां रामबाबू ने पुलिस को बताया कि जुबैदा के पति ने एक भूखंड उनके नाम से रजिस्ट्री कर दी है, जिसे वह खाली नहीं कर रही है। इसको लेकर दबाव देने पर उन्होंने थाना में जाकर आवेदन दिया है। तब पुलिस टीम जुबैदा के घर पर पहुंची और कहा कि अगर जमीन रामबाबू के नाम पर रजिस्ट्री की गई है तो वह जमीन जुबैदा को खाली करनी होगी। इस बात को सुनकर जुबैदा के परिजन व उसके समर्थक ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर रामबाबू से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया। किसी प्रकार पुलिस टीम वहां से जान बचाकर भागी। पुलिस गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और हमले में दरोगा शमीम अहमद समेत जय कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह व हरमेस सिंह आदि चोटिल हो गए। कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जुवेदा खातुन, जुनैद अफजल समेत तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने वसिम मिया, अमीन उफ खेदी सहित 20 लोगों को नामजद व 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।