Swaraj TV 24
कार्यक्रमबिहारशिवहर

शिवहर :: जिले में उर्वरक दुकानों का पदाधिकारियों ने किया भौतिक सत्यापन

– जिले में 114 खुदरा उर्वरक विक्रेता एवं 9 थोक उर्वरक विक्रेता हैं क्रियाशील 

 

शिवहर / नवीन पांडेय। जिले में उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया है।जिले में 114 खुदरा उर्वरक विक्रेता एवं 9 थोक उर्वरक विक्रेता जो क्रियाशील है। उनके दुकानों पर जाकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा उर्वरक बिक्री संबंधी गतिविधियों/ कार्यकलापों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया है। भौतिक सत्यापन टीम दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारीयो की संयुक्त रूप से जांच की किया।
वहीं थोक उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण एवं दुकानों की जांच जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक रसायन एवं सहायक निदेशक उद्यान की टीम के द्वारा जांच किया।

Related posts

मोतिहारी::प्रियांशु सिंह बने एमएस कॉलेज के अभाविप छात्र संघ अध्यक्ष

swarajtv24

मोतिहारी में विभागीय कर्मचारी घोषित करने व मासिक मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आशा ने किया हड़ताल

swarajtv24

शिवहर :: विपक्षी दलों को सबसे पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए : विजय विकास

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी