– निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली बैठक की प्रतिवेदन पोर्टल पर स-समय अपलोड करें
शिवहर / नवीन पांडेय। स्थानीय एसडीओ कार्यालय में भूमि विवाद निराकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में एसडीओ ने अंचल बार समीक्षा की। जिसमें अंचलाधिकारी पूरनहिया एवं डुमरी कटसरी अंचलाधिकारी द्वारा दो मामलों के निष्पादन को लेकर सुनवाई की गई।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि थाना एवं अंचल स्थल पर 44 मामले निष्पादित लंबित है। एसडीओ श्री अंसारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि शीघ्र मामलों का निष्पादन करें।
शिवहर अंचल के 05, पिपराही के 06, पूरनहिया के 02, श्यामपुर भटहा के 08,हिरम्मा के 08, तरियानी के 11 तथा तरियानी छपरा के 4 मामले लंबित हैं।अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली बैठक की प्रतिवेदन संबंधित पोर्टल पर स-समय अपलोड करें । तथा लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करें।बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार पांडे द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि चौकीदारों के साथ नियमित रूप से बैठक करें, उनके क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित मामलों की जानकारी प्राप्त करते रहें।
मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सभी अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष, राजस्व अधिकारी मौजूद थे।