– मोतिहारी पुलिस पर उठने लगे कई सवाल, परिजनों ने बताया पुलिस ने की मारपीट तो पिता की गई जान
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस रेड के बाद पोक्सो एक्ट के फरार आरोपी के वृद्ध पिता की संदेहास्पद मौत ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां परिजनों ने पुलिस पर उनके द्वारा की गई मारपीट को वृद्ध पिता की मौत का कारण बताया है। हालांकि पुलिस मृतक के परिजनों के आरोप को खारिज कर रही है।
वहीं आक्रोशित लोगों ने शव को तेतरिया हाई स्कूल के पास सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। बाद में सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और जाम को खत्म करा दिया है।
पुलिस पर गंभीर आरोप:
घटना के बारे में बताया जाता है कि पोक्सो एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस आरोपी के फरार हो जाने के कारण खाली हाथ लौट आई। लेकिन छापेमारी के कुछ देर बाद आरोपी के पिता की मौत हो गई। परिजन पुलिस पिटाई से आरोपी के वृद्ध पिता की मौत हो जाने का आरोप लगा रहे है। बताया जाता है कि राजेपुर पुलिस बीते रात लगभग दो बजे पोक्सो एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान आरोपी नहीं मिला और पुलिस वापस लौट आई। उसके बाद आरोपी के पिता की मौत हो गई। उनके मौत के बाद परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस पिटाई के कारण मौत होने की बात बता रहे हैं। इस मामले को लेकर एसपी डॉ कुमार आशीष ने पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार को कुछ विन्दुओं पर जांच के आदेश दिए हैं।