Swaraj TV 24
बिहारशिवहरसमस्या

शिवहर :: डीएपी खाद के कलाबाजारी से किसान त्रस्त 

-अधिकारी की लापरवाही के कारण किसानों को नही मिल रहा है डीएपी खाद

शिवहर /नवीन पांडेय। जिले के खैरवादर्प गांव स्थित बिस्कोमान गोदाम में डीएपी खाद उपलब्ध रहने के बावजूद किसानों के बीच वितरण नहीं किया जा रहा है । जिसको लेकर किसान  प्रतिदिन डीएपी खाद के लिए बिस्कोमान गोदाम का चक्कर लगाकर वापस घर लौट जाते हैं। गोदाम पर मौजूद एमटीएस
जितेंद्र कुमार ने बताया कि रिलीज ऑर्डर नहीं आया है। इसलिए हम किसानों को डीएपी खाद नहीं दे सकते हैं। किसानों को जरूरत है तो वह मिक्चर खाद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे गोदाम में डीएपी खाद 2100 बोरा है। लेकिन हम नहीं दे सकते हैं। वही मिक्चर खाद 953 बोरा उपलब्ध है ,जो किसानों के बीच हम वितरण कर रहे हैं।किसानों ने बिस्कोमान शिवहर के फील्ड ऑफिसर कुणाल से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।आपको बता दें कि गोदाम में डीएपी रविवार से हीं उपलब्ध है, लेकिन अधिकारी के लापरवाही से अब तक किसानों के बीच नहीं बट पा रहा है। जिससे किसान मायूस होकर घर लौट रहे हैं। जहां एक ओर मौसम का मार झेल रहे किसान परेशान है, वही दूसरी ओर खाद की कलाबजारी से किसानों का कमर टूट रहे हैं। कुछ किसानों ने कहा कि बाजार में अधिकांश 13 सौ का खाद 19 सौ में बिक रहा है । लेकिन अधिकारी कान में तेल डाल सोए हुए हैं।

Related posts

चीनी मिल चालू करने व बकाया भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन

swarajtv24

मुजफ्फरपुर :: सेना बहाली की लिखित परीक्षा नहीं लेने पर बवाल,छात्रों ने किया  सड़क जाम,तोड़फोड़ व आगजनी

swarajtv24

शिवहर :: जिला पदाधिकारी के निर्देश का दिखने लगा असर, एक सप्ताह में आरटीपीएस काउंटर पर 1299 आवेदन हुये जमा

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी