– 163 पीस शराब के साथ तीन बाईक जब्त, नौतन पुलिस के कारवाई से सहमे धंधेबाज
नौतन / उज्जवल भारद्वाज ।
स्थानीय पुलिस ने शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। शुक्रवार की शाम पुलिस ने कार्रवाई के बाद गहीरी कोतराहा मुख्य मार्ग में त्रिभुआन चौक के पास से चार शराब धंधेबाजों को तीन बाईक पर लदे 163 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए धंधेबाजों में कुमारबाग के फरमान आलम, परवेज आलम बैरिया के लालबाबु कुमार व मनुवापुल भरपटिया के सुनील कुमार बताये गये है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार शराब धंधेबाज शराब की खेप लेकर गंडक नदी के बांध पकड़कर बाईक से पूर्वी चंपारण जाने के फिराक में हैं। पुलिस सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर त्रिभुवान चौक पर पहुंच कर धंधेबाजों का इंतजार करने लगी। धंधेबाज शराब की खेप जैसे लेकर आए की पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान एटपीएम फ्रूटी के 152 पीस व राॅयल स्टाॅग के 11 बोतल बरामद किए गए। वहीं दूसरी तरफ अलग अलग कांडों में फरार चल रहे दक्षिण तेल्हुआ से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पकडे गए आरोपियों में ब्राह्म टोला के प्रकाश यादव व बैजू भगत के टोला के बुलेट भगत का नाम शामिल है। पुलिस बाईक व शराब को जप्त कर कांड आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।