Swaraj TV 24
कार्यक्रमबेतिया

बेतिया :: मतदाता सूची को आधार से जोड़ने एवं प्रमाणीकरण कार्य प्रारंभ

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में मतदाता सूची में आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण को मतदाताओं के आधार से डाटा संग्रहण, नव-संशोधित प्रपत्रों तथा वर्ष में चार (4) अर्हता तिथि, जैसे बिन्दुओं पर मंगलवार को समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/जनप्रतिनिधि उपर्युक्त बैठक में शामिल हुए। जिसकी की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनील कुमार ने की। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो गजाली व विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस दौरान उप विकास आयुक्त अनील कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण को स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश है। इससे चुनावी प्रक्रिया और भी स्वच्छ और पारदर्शी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को वोटर आईकार्ड से आधार को लिंक कराने के लिए जागरुक एवं प्रेरित कराने में सहायता करेंगे। सभी निर्वाचक आधार से संबंधित जानकारी स्वैच्छिक रुप से उपलब्ध कराएंगे।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आधार संख्या उपलब्ध कराने को निर्वाचकों द्वारा प्रपत्र 6 ख का प्रयोग किया जाना है। उपर्युक्त प्रपत्र ऑनलाइन, इरॉनेट, वोटर पोर्टल, गरूड़ा, एनभीएसपी तथा भीएचए एप में उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा पर्याप्त मात्रा में प्रपत्र 6 ख का मुद्रण कराया जायेगा, जिससे कैम्प अवधि में प्रपत्र 6 ख को बीएलओ, ईआरओ या अन्य अधिकृत कर्मियों के माध्यम से ऑफलाइन मोड में प्राप्त किया जा सके। उन्होंने जिला निर्वाचन शाखा को निदेश दिया कि स्वीप अंतर्गत इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा आम नागरिकों के जानकारी को प्रिंट मीडिया में विज्ञापन का प्रकाशन कराना सुनिश्चित किया जाए। उपर्युक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण तथा जागरूकता अभियान चलाया जाय। अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आधार संख्या को ऑनलाइन जमा करने की दो प्रक्रिया है। स्व प्रमाणीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत निर्वाचक प्रपत्र 6 ख को एनभीएसपी अथवा वोटर हेल्प एप पर जाकर भरेंगे तथा अपने आधार संख्या से जुड़े मोबाईल संख्या पर ओटीपी प्राप्त कर प्रमाणीकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि निर्वाचक स्वयं प्रमाणीकरण नहीं करना चाहते हैं या नहीं हो पाता है, वैसी स्थिति में निर्वाचक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म 6 ख भरकर वांछित दस्तावेज प्रमाण के रुप में संलग्न करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीएलओ को घर-घर जाकर आधार संख्या के संग्रहण प्रपत्र 6 ख प्राप्त करने नियुक्त किया जायेगा। ऑफलाइन प्राप्त प्रपत्र 6 ख प्रपत्र प्राप्ति के सात दिनों के अंदर बीएलओ गरुड़ एप के माध्यम से या इआरओ के इरॉनेट के माध्यम से डिजिटाइज करेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो गजाली ने आधार स्व अभिप्रमाणीकरण के लिये वोटर हेल्प लाइन मोबाईल एप, भीएचएम के इस्तेमाल के बारे में राजनैतिक दलों को बताया और विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कि स्टेप 1 में मोबाईल के प्ले स्टोर में जायें, स्टेप 2 में वोटर हेल्पलाईन (भीएचए) इंस्टॉल करें, स्टेप 3 में एप को खोलें, स्टेप 4 में वोटर रजिस्ट्रेशन खोलें, स्टेप 5 में फॉर्म 6 ख सेलेक्ट करें, स्टेप 6 में मोबाईल संख्या पंजीकरण करें, स्टेप 7 में अपना मतदाता पहचान संख्या अंकित करें, स्टेप 8 में अपना राज्य सेलेक्ट करें, स्टेप 9 में प्रोसिड करें (आगे बढ़े), स्टेप 10 में अपना मतदाता पहचान पत्र की विवरणी देखें, स्टेप 11 में अपना आधार संख्या अंकित करें, स्टेप 12 में अपना मोबाईल संख्या अंकित करें, स्टेप 13 में अपना स्थान अंकित करें, स्टेप 14 में अपना विवरणी देखें (प्रिव्यू देखें) तथा स्टेप 15 में सबमिट करें। स्टेप 01 से लेकर स्टेप 15 तक के प्रोसेस के उपरांत वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक हो जायेगा।

तत्पश्चात पश्चात उपर्युक्त कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में डीडीसी ने प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें प्रेस प्रतिनिधियों को उपर्युक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया। डीडीसी ने अनुरोध किया कि मीडिया संस्थान के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आमजनों को जागरुक एवं प्रेरित करने का कार्य किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मीडिया प्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/जनप्रतिनिधि द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर समुचित प्रतिक्रिया जिला प्रशासन ने दी।

Related posts

बेतिया :: एनडीए कार्यकर्ताओं से मिलकर मंत्री लेसी सिंह ने उनका कुशलक्षेम पूछा

swarajtv24

मोतिहारी :: जिलाधिकारी ने  मोतीझील के सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई का लिया जायजा

swarajtv24

मोतिहारी :: महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन व्यवस्था में गड़बड़ी पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी