– बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त आम अवाम
शिवहर / नवीन पांडेय।
महागठबंधन ने बढ़ाती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सरकार के विरुद्ध शहर में आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शन में राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खां, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, भारतीय कम्युनिस्ट सहित महागठबंधन के प्रतिनिधियों ने पूरे शहर में प्रदर्शन करते हुए जमकर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के विरोध में नारे बाजी की । कहा कि हितलरों की सरकार है। आज तक खाने पीने की समान पर टैक्स नहीं लगा था, लेकिन तानाशाह की सरकार में खाने पीने की समान पर भी जीएसटी देना पड़ रहा है।वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने बताया कि अब महागठबंधन के सभी घटक दल के द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध बिगुल फूंक दिया है। हम सब एक हैं। उन्होंने बताया कि इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन सड़क से लेकर संसद तक संग्राम कर रहा है।
जबकि राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद ने बताया है कि भारत के हालात से कमरतोड़ महंगाई और ऐतिहासिक बेरोजगारी से जो बर्बादी हुई है उसका श्रेय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जाता है। रसोई गैस, पेट्रोल ,डीजल की महंगाई आसमान पर होने के कारण गरीब आम जनता का हाल बेहाल हो गया है।जबकि कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने बताया है कि पिछले 3 महीनों से जब से कांग्रेस अध्यक्ष ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की घोषणा की है, केंद्र सरकार ने कांग्रेस पार्टी एवं हमारे नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध और डर की जहरीली राजनीति तेज कर दी है।इसलिए अब महागठबंधन चुप रहने को नहीं, संघर्ष करने के लिए सड़क पर उतरी है। सरकार होश में आओ नहीं तो आंदोलन चलता रहेगा। मौके पर, प्रेम शंकर पटेल, सतीश कुमार, मोहम्मद जमालुद्दीन, नगर अध्यक्ष अशरफ अली, सद्दाम हुसैन, विनोद कुमार यादव, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर , रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रमोद राय, हैदर अली रंगरेज, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।