Swaraj TV 24
कार्यक्रमबिहार

चकिया रोटरी ने ट्रक चालकों के लिए लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

स्वराज न्यूज/चकिया। रोटरी क्लब ऑफ चकिया एवं ग्यास फाउंडेशन पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में सड़क, परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के प्रोग्राम के अंतर्गत एन. एच. 27 स्थित हरपुर नाग में ट्रक चालको के लिए सात दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का रविवार से आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा को लेकर यह शिविर 13 अगस्त तक लगातार चलेगा। रोटरी के पदाधिकारीयो ने नेत्र जाँच शिविर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। रोटरी अध्यक्ष रो. अमरजीत कुमार ने कहा कि आज कल दिन प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटना का एक कारण नेत्र दोष भी है। ट्रक चालक एवं अन्य वाहन चालक गरीबी एवं अन्य कारणों से जिसमे समय का अभाव भी उनके लिए एक कारण है, वे समय पर नेत्र जाँच नही करवा पाते है, जो की आगे चलकर उनके लिए दुर्घटना का कारण बनता है। रोटरी सचिव डॉ.रोहित कुमार सिंह ने बताया कि नेत्र जाँच चालको मे नेत्र दोष के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से किया गया है। ताकि चालक समय रहते नेत्र जाँच करा भविष्य मे होने वाली दुर्घटना से खुद को और दुसरो को भी बचा सके। मौके पर रोटरी के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, सचिव डॉ. रोहित कुमार सिंह, पूर्व असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गोवर्नॉर केशर सिंह पूर्व रोटरी अध्यक्ष स्टैंनली पिल्लई, इम्मीडियेट पास्ट प्रेसिडेंट मुकेश शर्मा, पूर्व सचिव, अवधेश कुमार, चंदन कुमार,ग्यास फाउंडेशन के सदस्य मोहम्मद एजाज,सदृल हसन,डॉ अब्दुल रहीम सहित नेत्र जाँच दल के चिकित्सक एवं उनके सहयोगी संजय कुमार,संजीत कुमार,राजन कुमार मौजूद थे।

Related posts

बिहार में लोहार जाति का ST का दर्जा समाप्त, सरकार ने जारी की अधिसूचना

swarajtv24

शिवहर में प्रथम चरण मतदान के दौरान डुमरी कटसरी प्रखंड में 62,681 मतदाताओं अपने मत का प्रयोग करेंगे

swarajtv24

शिवहर::कांग्रेस ने निकाली शहर में तिरंगा यात्रा

swarajtv24

Leave a Comment