Swaraj TV 24
Sitamarhi Newsदुर्घटना

सीतामढ़ी::रीगा में गैस लीक करने से घर मे लगी आग में छह झुलसे

रीगा ( सीतामढ़ी) /अभय सिंह।

डुमरा प्रखंड के खैरवा पंचायत अंतर्गत गोविंद फंदह गांव के वार्ड नंबर 1 में रविवार की देर संध्या घरेलू गैस रिसाव से 6 माह के मासूम समेत अन्य 5 लोग बुरी तरह झुलस गए। जानकारी के अनुसार  गोविंद फंदह वार्ड नंबर एक निवासी चंद्रदेव झा के घर में रसोई गैस रिसाव कर रहा था। इसी बीच खाना बनाने के दौरान अचानक से घर में आग लग गयी। जिसमें मृत्युंजय झा व उसकी पत्नी रोशनी देवी, मां विभा देवी, 6 माह की मासूम पुत्री तृप्ति कुमारी एवं  पड़ोसी इंद्रासन देवी समेत रीगा मिल कॉलोनी निवासी पप्पू श्रीवास्तव के 25 वर्षीय पुत्र जीत कुमार बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। बताते चलें कि 6 माह के मासूम तृप्ति कुमारी भी लाग के लपेटे में आ गई है। वहीं मृत्युंजय कुमार झा व उसकी पत्नी रोशनी देवी भी बुरी तरह झुलस गई है। पड़ोसन इंद्रासन देवि की स्थिति नाजुक बनी हुआ हुई है। जबकि पप्पू श्रीवास्तव के पुत्र जीत कुमार भी आग की लपेट में ले लिया है। जिससे पूरा चेहरा हाथ बुरी तरह झुलस गया है‌। हालांकि सभी का इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल के अलावा अन्य निजी क्लीनिक में चल रहा है।घटना के बाद  कई सामाजिक कार्यकर्ताओं दुख व्यक्त किया है।

Related posts

मोतिहारी :: कोटवा में बोलेरो की ठोकर से बरात आये साहेबगंज कॉलेज के लेक्चरर की मौत

swarajtv24

आज वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने व सुधार करने के लिए चलेगा विशेष अभियान

swarajtv24

सीतामढ़ी के 50 वें स्थापना दिवस पर डीएम और एसपी ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को किया रवाना

swarajtv24

Leave a Comment