Swaraj TV 24
कार्यक्रमबेतिया

बेतिया :: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अभियोजन कार्यों की समीक्षा संपन्न

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें अरविन्द कुमार सिंह लोक अभियोजक, सुरेश कुमार , विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस, जयशंकर त्रिवारी अन्नय विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो, दिनेश कुमार , विशेष लोक अभियोजक मद्यनिषेध, विजय बहादुर सिंह विशेष लोक अभियोजक अनु जा / जनजाति अधि. श्रीनाथ कुमार , अपर जिला अभियोजन पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सभी लोक अभियोजकों ने बताया कि काण्ड दैनिकी ससमय प्राप्त हो रही एवं गवाहों के उपस्थापन में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है । सुरेश कुमार , अपर लोक अभियोजक द्वारा एन ० डी ० पी ० एक्ट ० के प्रदेशों को ससमय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन के लिए अनुरोध किया गया । अभियोजन शाखा प्रभारी को दुसरे जिलों में स्थानांतरित सरकारी गवाहों को ससमय सूचना देकर गवाही को उपस्थान कराने एवं अगली बैठक में परिचारी प्रवर को भी शामिल होने को सूचित करने का निर्देश दिया। लोक अभियोजकों द्वारा साईबर अनुसंधान से संबंधित एक कार्यशाला आयोजित करने एवं उसमें लोक अभियोजकों को शामिल करने का अनुरोध किया। जिससे विचारण के समय साक्ष्यों को ग्राह बनाया जा सके । सभी लोक अभियोजकों को स्पीडी – ट्रॉयल एवं अन्य मामलों में अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने का प्रयास करने का दिशा – निर्देश दिया गया। उपर्युक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारी के साथ – साथ पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पश्चिम चम्पारण बेतिया एवं प्रभारी अभियोजन शाखा , पुलिस अधीक्षक कार्यालय पश्चिम चम्पारण , बेतिया भी उपस्थित रहे ।

Related posts

बगहा:: दहेज में कार नही देने पर नवविवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

swarajtv24

शिवहर :: नए उद्योगों को अधिष्ठापित करने को लेकर 10 लाभार्थियों को एक करोड़ का ऋण वितरण

swarajtv24

शिवहर::76 वाँ स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने किया झंडोत्तोलन

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी