– डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि शिवहर जिला प्रगति की ओर अग्रसर है
– सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत उतारा जा रहा है
– कार्यक्रम के दौरान निकाली गई कई विभागों की झांकियां
शिवहर/ नवीन पांडेय।
76वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय मैदान में परेड की सलामी ली गयी। उसके बाद झंडातोलन किया गया। मौके पर न्यायाधीश शिवहर, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी इश्तियाक अली अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय , अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारिगण, राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्ष, समाजसेवी अजब लाल चौधरी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने झंडोत्तोलन के उपरांत ज़िले में क्रियान्वयित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित उपलब्धियों को मंच से साँझा किया ।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ज़िले के स्थापना के बाद इस ज़िले में चहुंमुखी विकास हुआ है, यह जिला निरंतर विकास की ओर अग्रसर है,गत वर्षों में ज़िले में शिक्षा,स्वास्थ्य, विद्युत,सड़क , कृषि इत्यादि क्षेत्रों में काफी प्रगति हुई है किंतु इसकी गति को और अधिक तीव्र करने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। ताकि भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों तक पहुँच सके।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा द्वारा शिवहर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित किया गया है इससे शहरी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा एवं आम लोगों को अधिक सुबिधा प्राप्त होगी। जल जीवन हरियाली योजना के तहत किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया गया, सात निश्चय योजना तहत किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में जिलवासियो को बताया।
जिलाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न विभागों यथा शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि, श्रम, कल्याण, सहकारिता, लोक शिकायत निवारण, स्वच्छता,वित् पोषण, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत संरचना के तहत किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों को जिलेवासियो बताया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा झाँकी निकाली गयी ।वहीं
जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। शिवहर जिले में बीपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले सहित मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र दिया।