मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा लहराया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह सबसे पहले गांधी मैदान के बाल उद्यान में विशाल गांधी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इसके बाद गांधी मैदान में मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम हुआ। जहां पहले खुले जिप पर सवार होकर जवानों की सलामी ली। वहीं झांकियों के प्रदर्शन का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने झंडोत्तोलन करते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस दौरान एसपी डॉ कुमार आशीष भी राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इसके बाद डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से आसमान में स्वतंत्रता के प्रतिक गुब्बारे छोड़े। वहीं डीएम ने झंडोत्तोलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जिले में विकास की उपलब्धियों को बताया। कहा कि सरकार की सभी निर्धारित विकास योजना एवं शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, सिंचाई, मद्य निषेध योजना, बिजली योजना में निरंतरता पूर्वी चंपारण बेहतर कार्य करते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
समाहरणालय और जिला परिषद में भी हुए झंडोत्तोलन
वहीं मुख्य झंडोत्तोलन के बाद जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। जिसके बाद मोतिहारी सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव ने डीएम व एसपी की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया। जबकि जिला परिषद कार्यालय परिसर में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने डीएम की मौजूदगी में झंडोत्तोलन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दीं। इसके बाद गांधी संग्रहालय में डीएम की मौजूदगी में संग्रहालय सचिव पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
– पुलिस कार्यालय में एसपी ने किया झंडोत्तोलन
वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ कुमार आशीष ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया गया। जहां डीएम और एसपी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं पुलिस जवानों ने भी सलामी दी। मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, सुधीर कुमार, डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक और पदाधिकारी मौजूद रहे।