Swaraj TV 24
Other

मोतिहारी::प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का पटाक्षेप, चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, तीन फरार

– एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने सफलता पाई, दो पिस्टल, आठ गोली और दो बाइक बरामद

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।

मोतिहारी पुलिस को एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर में गठित एसआईटी टीम को प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड मामलों में कामयाबी हाथ लगी है। एसपी द्वारा गठित एसआइटी ने प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में अलग-अलग जगहों से चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए मामले का पटाक्षेप कर लिया है। हालांकि मामले में फरार तीन अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम जुट गई है। एसआईटी टीम के छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अरूण कुमार गुप्ता कर रहे थे। इस संबंध में सदर एसडीपीओ अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते 19 अगस्त को बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला में सिपाही सहनी की एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। तब एसपी के निर्देशन पर एसआईटी का गठन किया गया और घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य स्रोतों से मामले का पटाक्षेप करते हुए अपराधियों की पहचान कर ली गई। इसी बीच 23 अगस्त को एसपी को सूचना मिली कि बंजरिया थाना क्षेत्र के चांटी माई के फुलवारी में 7-8 की संख्या में कुछ कुख्यात अपराधियों का हथियार के साथ जमावड़ा लगा है, जो किसी व्यवसायी से लूट, डकैती या हत्या जैसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में शीघ्र एसआईटी का गठन किया। जो शीघ्र छापेमारी की कार्रवाई करते हुए चांटी माई के फुलवारी से चार अपराधियों को दो पिस्टल, आठ गोली एवं चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। जबकि तीन अपराधी भाग निकले। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। जबकि शेष फरार अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हत्या के लिए पांच लाख रुपए तय था। जिसमें एक लाख रुपए मिले थे, जबकि चार लाख रुपए अब मिलने वाले थे। गिरफ्तार अपराधियों में अंबिका नगर निवासी सुमित कुमार सिंह, चिलवनिया निवासी अंकित कुमार सिंह, चैलाहा अंबा टोला निवासी विकास कुमार एवं हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घोघराहा निवासी राजू कुमार सहनी शामिल हैं। छापेमारी के लिए पुलिस टीम में मुफ्फसिल थाना अंचल इंस्पेक्टर नैयाज अहमद, बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनिश कुमार, रघुनाथपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार, तकनीकी शाखा के पुअनि रवि रंजन कुमार, मनीष कुमार, सिपाही नित्यानंद दूबे शामिल थे।

Related posts

बेतिया डीएम ने माल्यार्पण कर वीर सपूतों को नमन किया

swarajtv24

उर्वरक की कमी रबी फसलों की बुआई में बाधक, डीएम ने कृषि निदेशक को लिखा पत्र

swarajtv24

औरंगाबाद ::  रिश्वत लेते ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता व रोकड़पाल गिरफ्तार

swarajtv24

Leave a Comment