Swaraj TV 24
कार्यक्रमशिवहर

शिवहर::मंडल कारा का डीएम ने किया निरीक्षण

– निरीक्षण के दौरान कैदियों से असुविधा के बारे में डीएम ने फीडबैक लिया

शिवहर/ नवीन पांडेय।

मंडल कारा शिवहर का साप्ताहिक निरीक्षण
जिला पदाधिकारी, मुकुल कुमार गुप्ता एवं शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया ।
निरीक्षण के क्रम में जेल में बंद विभिन्न वार्डो के कैदियों से बात चीत किया गया तथा जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई। महिला वार्ड में बंद कैदी सीमा देवी है। जिसके पास 9 माह का बच्चा भी है। उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं से संतुष्टि होने की बात कही डीएम से कही।
कारा अस्पताल में इलाज़ करा रहे कैदियों की जानकारी ली गई तथा उनकी बीमारी के बारे में भी पूछ ताछ किया गया। साथ हीं जेल में संचालित OPD से संबंधित पंजी की जांच की गई ।वहां उपलब्ध दवाई एवं उपकरणों की जानकारी ली ।
कारा में बंद कैदियों को योग, ध्यान, पी टी कराया जाता है । समय समय पर कैदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकर्म में भाग लिया जाता है।
वृद्ध कैदी एवम् नवजात शिशु के माता को मिलने वाले भोजन की जानकारी ली गई। रसोईघर में साफ सफाई पर विषेश ध्यान देने का निर्देश दिया गया। कारा में संचालित पाठशाला का भी निरीक्षण किया ।वहां पढ़ने वाले कैदियों की जानकारी ली साथ हीं पठन पाठन में सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया ।

Related posts

शिवहर पहुंचे चिराग पासवान, दो दलित सगे भाइयों की हुई हत्या के परिजन से मिलकर दी सांत्वना

swarajtv24

शराबीयों व हुड़दंगियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा: एसडीओ

swarajtv24

पूर्वी चम्पारण के सत्यम वत्स को मिला राज्य स्तर पर बापू शिक्षा सम्मान

swarajtv24

Leave a Comment