Swaraj TV 24
बेतिया

अपराध::उत्तर बिहार में CSP लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, हथियार-गोली के साथ सात लुटेरे गिरफ्तार

– मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज पुलिस टीम की समन्वय में हुई कार्रवाई तो मिली सफलता

चंपारण / राजन द्विवेदी।

पुलिस ने उत्तर बिहार में सीएसपी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मोतिहारी, गोपालगंज और बेतिया पुलिस टीम ने बेहतर समन्वय बना कर छापेमारी की कार्रवाई की तो पुलिस ने सात कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो देसी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, दो बाइक और सीएसपी से लूटे गये 54500 रुपये कैश बरामद किया गया है।
इस संबंध में गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया। बताया कि गोपालगंज सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में बैकुंठपुर पुलिस को बंगरा पुल के पास इन अपराधियों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला के कल्याणपुर थाने के बैरागी टोला निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव उर्फ बुलेट यादव, कल्याणपुर थाने के परपटिया निवासी सुकृत यादव के पुत्र दिलीप यादव, बैरागी टोला के सुरेंद्र यादव का पुत्र राम प्रवेश यादव, पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिला के चनपटिया थाने के चनपटिया गांव के रहनेवाले राजू राय उर्फ राजीव राय और उसके पुत्र विवेक रॉय के अलावा मोतिहारी के मुन्ना यादव और राकेश यादव शामिल हैं।
बताया कि बीते 17 अगस्त को बैकुंठपुर थाने के कृतपुरा बाजार में एसबीआई की सीएसपी पर अपराधियों ने फायरिंग कर साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिया था। सीसीटीवी में अपराधियों की फुटेज मिलने के बाद गोपालगंज सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। पुलिस टीम सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान चार अपराधियों को बैकुंठपुर थाने के बंगरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं राजू रॉ उर्फ राजीव को बेतिया पुलिस ने चनपटिया से गिरफ्तार किया जबकि गोपालगंज पुलिस की सूचना पर मोतिहारी पुलिस ने केसरिया और साहेबगंज के इलाके से मुन्ना यादव और राकेश यादव को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान सभी अपराधियों ने कृतपुरा बाजार में सीएसपी लूटने की बात स्वीकारी की है। इसके अलावा मोतिहारी और बेतिया में भी सीएसपी लूटने की बात स्वीकारी की है। गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी पेशेवर हैं, जो उत्तर बिहार के इलाके में हथियार के बल पर सीएसपी को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे। इन सभी अपराधियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रॉयल चलाने की अनुशंसा की जायेगी।

– पिता-पुत्र पर 40 से ज्यादा अपराधिक मामले हैं दर्ज- एसपी

एसपी ने बताया कि बेतिया जिला के चनपटिया थाने के चनपटिया गांव के रहनेवाले राजू रॉ उर्फ राजीव रॉ और उसके पुत्र विवेक रॉ दोनों पिता-पुत्र साथ में सीएसपी लूटपाट करते थे। राजू उर्फ राजीव पर 40 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। कुख्यात अपराधी राजू उर्फ राजीव के बेटे विवेक को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि उसके पिता को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

आर्यवीर पुस्तकालय के जीर्णोद्धार को लेकर नरकटियागंज के नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपा

swarajtv24

बेतिया :: चार शराब धंधेबाज समेत आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

swarajtv24

भतुजला बीओपी अंतर्गत एसएसबी ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

swarajtv24

Leave a Comment