Swaraj TV 24
धर्म

धर्म :: श्रद्धालुओं के दुखों को हरने वाली मां दुखहणी मंदिर के द्वार पर लगी भीड़

स्वराज न्यूज/गया शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि सोमवार को ऐसे तो सभी देवी मंदिरों में अपार भीड़ लगी है। श्रद्धालु मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगातार लगा रहे हैं। हाथ जोड़कर अपना और अपने परिवार के साथ साथ राज्य व देश में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। गया शहर के मां दुखहरनी मंदिर में भी अष्टमी को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालु काफी संख्या में मां दुख हरणी के द्वार पहुंच गए। जैसा की मान्यता है कि लोगों के दुखों को हरने वाली मां दुख हरनी की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने से जीवन के हर प्रकार की कष्ट दूर हो जाती है। घर में सुख समृद्धि, शांति और मनोकामना की पूर्ति होती है। काफी संख्या में गया शहर और उसके आसपास के प्रखंडों से श्रद्धालु मां दुख हरनी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। विशेषकर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। सुबह में प्रशासनिक व्यवस्था यहां पर नहीं थी। स्थानीय लोग ही श्रद्धालुओं को पंक्ति वध कर मंदिर में प्रवेश करा रहे थे, लेकिन भीड़ को देखते हुए कोतवाली थाने के पुलिस यहां पर पहुंची। पुरुष और महिला श्रद्धालुओं को पंक्ति वध सड़क के किनारे किया गया।

Related posts

धर्म :: मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व महानिशा पूजन रविवार को

swarajtv24

मोतिहारी :: यज्ञ के तृतीय दिवस किया गया अग्नि पूजन :- आचार्य अभिषेक

swarajtv24

मां महागौरी का पूजन रविवार को : अभिषेक कुमार दुबे

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी