Swaraj TV 24
कार्यक्रमशिवहर

शिवहर :: जेल में बंदियों एवं कारा सुरक्षाकर्मियों ने सीखे अग्नि सुरक्षा के गुर

– गैस सिलेंडर से किचन में लगी आग को बुझाने का मॉक ड्रिल कर बंदियों को दिखाया गया

शिवहर/नवीन पांडेय।

रविवार को मंडल कारा में बंदियों एवं कारा कर्मियों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी गई। यह जागरुकता कार्यक्रम बिहार अग्नि सेवा, शिवहर के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा आयोजित किया गया।
कारा बंदियों को अग्नि की भयावहता और अग्नि सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कारा अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि अग्निशमन के उपायों के विषय में सभी लोगों को जानकारी और प्रशिक्षण आवश्यक है। इन उपायों को अपनाकर हम स्वयं की और समाज के अन्य लोगों को जान माल की क्षति से बचा सकते हैं।
वहीं जिला अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार ने अग्नि उपकरणों के विषय में विस्तार से बताया। इन उपकरणों के उपयोग के विषय में प्रधान अग्निक पिंटू कुमार तथा अग्नि चालक वीरेंद्र कुमार साह ने कार्यशाला आयोजित कर बंदियों और सुरक्षाकर्मियों को बताया। उन्होंने घर, खलिहान, बिजली और गैस सिलेंडर से किचन में लगी आग को बुझाने का मॉक ड्रिल कर बंदियों को दिखाया। इस मॉक ड्रील में गृहरक्षक मुकेश कुमार, जयप्रकाश राय, कक्षपाल किशोर राम, राजकुमार यादव एवं कारा बंदियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस मॉक ड्रील -सह- प्रशिक्षण में बताया गया कि आग लगने की किसी घटना में अविलंब टोल फ्री नंबर 101 पर डायल करें और खुद को सुरक्षित रखते हुए आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में बंदियों से पुनः आग बुझाने के उपायों के विषय में प्रश्नोत्तरी भी की गई जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक संतोषप्रद उत्तर दिए। कार्यक्रम में प्रभारी उपाधीक्षक अजित कुमार एवं सहायक अधीक्षक भूषण कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

शिवहर में प्रथम चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू

swarajtv24

शिवहर में प्रथम चरण मतदान के दौरान डुमरी कटसरी प्रखंड में 62,681 मतदाताओं अपने मत का प्रयोग करेंगे

swarajtv24

शिवहर :: मोहर्रम में उपद्रवियों पर रखी जाएगी विशेष नजरः एसडीएम 

swarajtv24

Leave a Comment