Swaraj TV 24
Other

कन्या पूजन से होती है ऐश्वर्य की प्राप्ति :-आचार्य अभिषेक

– सिद्धिदात्री माता पूजन, हवनपूर्णाहुति एवं बटुक कुमारी पूजन 23 अक्टूबर सोमवार को

– विजयादशमी का पर्व 24 अक्टूबर मंगलवार को 

सिद्धिदात्री मंत्र:-
ऊँ सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।

स्वराज न्यूज/चकिया। नवदुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री अंतिम होती है। इनकी उपासना से आठ सिद्धियों व नव निधियों की प्राप्ति होती है। मां सिद्धिदात्री भक्तो और साधकों को सभी सिद्धियां प्रदान करने में समर्थ है। सिद्धिदात्री मां के भक्तों के भीतर कोई ऐसी कामना शेष नहीं रहती है, जिसे वह पूर्ण करना चाहे। मां भगवती का शुभ रंग लाल है।
साधक को लाल या श्वेत वस्त्र धारण कर के पूजन में बैठना चाहिए। समस्त 12 राशियों के लिए शुभ विशेष कन्या , धनु राशि के लिए शुभ होता है।
किस उम्र की कन्या का पूजन करें

शास्त्रोक्त विद्या के अनुसार नवरात्रा के देवी व्रतों में कुमारी कन्याओं का पूजन अतिश्रेष्ठ आवश्यक माना गया है।कुंवारी कन्या का पूजन कर उन्हें मिष्ठान भोजन कराना चाहिए।एक कन्या के पूजन से ऐश्वर्य की, दो से भोग-मोक्ष की, तीन से धर्म, अर्थ, काम की, चार से राज्य पद की, पांच से विद्या की, छ: से षट्कर्म की, सात से राज्य की, आठ से सम्पदा की तथा नौ से पृथ्वी के प्रभुत्व की प्राप्ति होती है। दो वर्ष की कुमारी, तीन की त्रिमूर्ति, चार की कल्याणी, पांच की रोहिणी, छ: की काली, सात की चण्डिका, आठ की शाम्भवी, नौ की देवी दुर्गा तथा दश की सुभद्रा स्वरूप होती है । इससे अधिक उम्र की कन्या को कुमारी पूजा में शामिल करना वर्जित है।
विजयादशमी का प्रसिद्ध पर्व 24 अक्टूबर के दिन माता का गमन चरणायुध यानि मुर्गा पर होगा जो व्याकुलता देने वाला है। इसलिए विशेष रूप से भगवती का पूजन करें। विजयादशमी के दिन नीलकंठ दर्शन, अपराजिता पूजन, शमी पूजन, जयन्ती ग्रहण व तुलसी पत्र के साथ मंगलवार को प्रात: के बाद पारण किया जाएगा। उक्त बातें महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र के आचार्य अभिषेक कुमार दूबे ने चकिया प्रखण्ड के रुदलपकडी डुमरी गांव में बताया।

dqwatches.com is one of the most trusted sites in the business. The watches on their site are not exactly cheap, but they are really good replicas of high-end brands like Rolex, Omega, Cartier, Patek Philippe, etc.

Buy now best rolex clone watches.

Want a quality swiss replica watches blog ? Welcome to https://www.platinumwatches.co.uk/

UK Blog Reviews Replica Watches https://www.thecomedypub.co.uk/

Related posts

जिले में 125 करोड़ रुपए की सहायता से विकास की धारा अविरल बहेगी : डीएम

swarajtv24

चकिया में ईंट निर्माता संघ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

swarajtv24

मधेपुरा :: बाजार गई विवाहिता से गैंग रेप, बेहोशी की हालत में मिली

swarajtv24

Leave a Comment