Swaraj TV 24
Patnaकार्यक्रमबिहारमोतिहारीशिक्षा

पूर्वी चम्पारण के सत्यम वत्स को मिला राज्य स्तर पर बापू शिक्षा सम्मान

स्वराज न्यूज/चकिया। पटना के चाणक्य होटल सभागार में बापू शिक्षा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें पूर्वी चम्पारण जिले से शिक्षाविद सत्यम कार्तिकेय वत्स का चयन किया गया। यह आयोजन बिहार की अग्रणी प्रबंधन संस्थान सीमेज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन द्वारा राज्य स्तर पर किया गया। जहाँ प्रदेश भर से चयनित शिक्षाविद शामिल हुए। वहीं रूप नारायण भवन सिंह इंटर कॉलेज माधोपुर गोविन्द के निदेशक सत्यम कार्तिकेय वत्स को देश के जाने माने आईपीएस अधिकारी बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने शिक्षा उत्कृष्टता के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये।उन्होंने श्री वत्स को उज्जवल भविष्य का शुभकामना देते हुए ग्रामीण क्षेत्र के मेधाबी छात्रों को तकनिकी शिक्षा से जोड़ने को कहा एवं संस्थान के निदेशक नीरज अग्रवाल ने जल्द ही मोतिहारी चकिया और आस पास के क्षेत्रों में कैरियर सेमिनार आयोजित करने का आश्वाशन भी दिए।

बता दे की श्री वत्स लायंस क्लब ऑफ़ चकिया के चार्टर अध्यक्ष भी हैं, जो पूर्व से समाजसेवा और शिक्षा जगत में कई उत्कृष्ट कार्य किये हैं।
इस बड़ी उपलब्धि के लिए विधायक शालिनी मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडे, डॉ. हेना चंद्रा, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पांडेय, भाजपा नेता उमेश सिंह, रेड क्रॉस अध्यक्ष विभूति सिंह, लायंस बिहार डीजी विनोद अग्रवाल, पीडीजी नम्रता सिंह, लायंस चकिया के अनिल यादव, ओपी कुमार, कुंवर संदीप, विशाल, डॉ.आर बी सोनी, आरएसएस के रवि शंकर वर्मा, जिला प्रचारक मनु शेखर, शम्भू तुलस्यान, सहायक प्राध्यापक अमरजीत चौबे एवं दुर्गेश तेवारी, मनीछपरा पंचायत के सुरेश मिश्रा, राकेश सिंह, अनिल सिंह सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी।

Related posts

Hacked By Yetixx

swarajtv24

चकिया :: आपदा फरिश्ते अवार्ड से सम्मानित हुए समाजसेवी सत्यम कार्तिकेय वत्स

swarajtv24

शिवहर प्रखंड कृषि कार्यालय में निशुल्क बीज का किया जा रहा है वितरण

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी