Swaraj TV 24
Motihari NewsSamastipur newsखेलबिहारमोतिहारीस्पोर्ट्स

नरहा डीएवी के छात्रों ने क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के तेतरिया प्रखंड स्थित नरहा डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में आयोजित डीएवी क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राचार्य मुरारी पाठक ने उन्हें गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया। बताया गया कि मुजफ्फरपुर जिले के
झपहां स्थित तिरहुत फिजिकल कालेज मैदान में संपन्न प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक डीएवी नरहां की टीम ने जीता। जिसमें बाबुल कुमार ने 100 मीटर रेस में गोल्ड और लौंग जम्प में सिल्वर जीत कर पूरे जोन में विद्यालय का नाम रौशन किया। वही शिवम कुमार ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल अर्जित किया। छात्राओं में अनु कुमारी ने भी हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।साथ ही डीएवी मोतिहारी मे हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अदिति कुमारी ने सिल्वर , सुदामा कुमार ने ब्रॉन्ज ,रुद्र प्रताप सिंह ने ब्रॉन्ज तथा प्रियांशु कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। बाबुल कुमार को बेस्ट एथलीट का भी उपाधि दिया गया। इस दौरान डीएवी समस्तीपुर के प्राचार्य और विद्यालय के प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, डीएवी बिहार जोन सी के एआरो अनिल कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया था। सम्मान समारोह में विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक निरंजन कुमार व विशाखा कुमारी , शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

Related posts

प्रेमिका के चक्कर में पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या

swarajtv24

 मोतिहारी जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी टीम नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना

swarajtv24

शिवहर::सावन के अंतिम सोमवारी को बाबा भुनेश्वर नाथ धाम में शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी