Swaraj TV 24
विशेषस्पोर्ट्स

स्वर्गीय मोहन पासवान मेमोरियल प्रखंड स्तरीय क्रिकेट ट्रॉफी पर मोतिहारी ने जमाया कब्जा

चंपारण की खबर::

मोतिहारी ।

चिरैया महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे हैं स्वर्गीय मोहन पासवान मेमोरियल प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन पूर्व विधायक सह जिला फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने फीता काटकर व बैटिंग कर उद्घाटन किया। रोमांचक फाइनल मैच में मोतिहारी ने कोटवा को 108 रनों से पराजित किया बता दें मोतिहारी टीम ने टॉस जीतकर पहले बाजी करने का निर्णय लिया। वहीं मोतिहारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के इस मुकाबले में 193 में बनाई 194 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी कोटवा की टीम ने 14 वें ओवर में ऑल आउट हो गई। इस मैच को मोतिहारी ने 108 रनों से जीत लिया। जीते हुए टीम को 41,000 रुपया पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को 21,000 रुपया पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि एमएलसी फारुख शेख, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष दिलीप यादव, कोऑपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जिला परिषद् अखिलेश्वर प्रसाद यादव कृष्ण प्रसाद यादव, लालू प्रसाद यादव, हरेंद्र प्रसाद यादव, अशोक पासवान, दीपक पासवान, हाशिम साहब सहित प्रखंड के सभी मुखिया, पैक्स अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्त गण मौजूद थे।

Related posts

बिहार में अब राशन दुकानों में मिलेगा पोषण युक्त चावल

swarajtv24

वाल्मीकि नगर में माघ मौनी अमावस्या मेला स्थगित, कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने लगायी रोक

swarajtv24

आखिर अब तक क्यों नहीं हुआ फुलवरिया घाट पुल का निर्माण : अभिजीत सिंह

swarajtv24

Leave a Comment