Swaraj TV 24
जुर्म

छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान से दो करोड़ की लूट

दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग, दुकान के गार्ड के दोनाली बंदूक को तोड़कर किया क्षतिग्रस्त

स्वराज न्यूज/छपरा। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशों ने करीब दो करोड़ के आभूषण व नकदी लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आसानी से फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की और दुकान के गार्ड की दुनाली बंदूक को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दिनदहाड़े छह की संख्या में बदमाश पीएन ज्वेलर्स में पहुंचे। सभी बदमाश हेलमेट, मास्क एवं पगड़ी बांधे हुए थे। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने दो फायरिंग की। इसके बाद दुकान के गार्ड की दुनाली बंदूक को तोड़ दिया। दुकान में घुसे बदमाशों ने काफी इत्मीनान से काउंटर एवं शीशे के अंदर रखें सभी हीरा, सोना एवं चांदी के आभूषण को लूट लिया और अपने बैग में भर लिया। इस दौरान दुकान में बैठे ग्राहक एवं स्टाफ कुछ भी शोर मचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। दुकान के गार्ड अमरनाथ शाह ने बताया कि छह की संख्या में बदमाश दुकान में घुसे थे और सभी हेलमेट एवं मास्क से मुंह ढके हुए थे। हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने ग्राहक एवं स्टाफ को अपने कब्जे में ले लिया और फायरिंग भी की। उन्होंने बताया कि शोरूम में रखा सभी जेवर और कैश बदमाश लूट लिए और पैदल ही फरार हुए। कुछ दूरी पर जाकर बाइक पर बैठकर सभी बदमाश फरार हो गये। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकान के मालिक नागेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे दुकान को बदमाशों ने लगभग खाली कर दिया है। अभी तक सामान को मिलाने में जो बात सामने आई है उसके अनुसार करीब एक करोड़ का हीरा एवं एक करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण एवं कैश की लूट की संभावना है। सही आंकड़े की जानकारी पूरे आभूषण के मिलान के साथ ही प्राप्त होगी। इसमें आगे पीछे भी हो सकता है। इस संबंध में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।  बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।

Related posts

गया :: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एसबीआई के गुरारू बाजार शाखा से16 लाख रुपये लूटा

swarajtv24

मोतिहारी पुलिस के दो जवान बेतिया में ठगी करते गिरफ्तार

swarajtv24

शिवहर प्रखंड प्रमुख पुत्र पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी