खेल की भावना से खेलें, स्वास्थ्य व सौहार्द बढ़ाता है खेल : विनय वर्मा
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड तर्गत स्वर्गीय सिंहेश्वर प्रसाद वर्मा स्टेडियम नोनियाटोला डी.के. शिकारपुर में आदर्श क्लब नोनियटोला डी के शिकारपुर ने सातवीं स्वर्गीय सिंहेश्वर प्रसाद वर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसके मुख्य निर्णायक मुकाबला में(फाइनल मैच) स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी और टीएस क्लब हरनाटांड़ में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के विनय वर्मा (पूर्व विधायक) नरकटियागंज, विशिष्ठ अतिथि राहुल जयसवाल मुखिया (शिकारपुर), शेख राटा (मुखिया प्रतिनिधि हरदीटेढ़ा), गुलरेज अख्तर (मुखिया प्रतिनिधि रखही चम्पापुर), अभय सिंह (मुखिया कुंडलपुर), पूर्व प्राचार्य डॉ. विनोद वर्मा, खेल निदेशक सुनील वर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरनाटांड़ ने मोतिहारी को शून्य के मुकाबले 2 गोल से पराजित कर दिया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व विधायक विनय वर्मा ने कहा कि खेल की भावना से खेलें, स्वास्थ्य व सौहार्द बढ़ाता है खेल। उन्होंने कहा हार व जीत निश्चित है, इसलिए प्रेम व सौहार्द बनाए रखें।मैन ऑफ़ द सीरीज अजय कुमार हरनाटांड़, बेस्ट एलेवन सुजीत कुमार हरनाटांड़ एवं चंदन कुमार मोतिहारी को दिया गया। समशुल देवान की स्मृति में राहुल जायसवाल ने स्पेशल पुरस्कार दिया गया। हरनाटांड़ के सुजीत कुमार ने पहला एवं दूसरा गोल हरनाटांड़ के अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. दुर्बादल भट्टाचार्य, डॉ चंद्रभूषण बैठा, डॉ. विकास मंडल, डॉ. दशरथ राम, राजीव रंजन, राजेश्वर पाठक, लक्ष्मण भगत, साकेत वर्मा, प्रमोद पटेल, सुजीत ऊर्फ़ पिटू वर्मा, आदर्श क्लब के संयोजक संतोष साह, संतोष राम, आदर्श क्लब के उद्घोषक पवन कुमार दुबे, अतुल मिश्र, राजाराम, जयप्रकाश सोनी व समस्त आदर्श क्लब रहा। विजेता और उप विजेता का ट्राफी हृदय रोग रोग विशेषज्ञ डॉ.वरुण सिहेंश्वर एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा ने दिया। इसी के साथ दोनों टीमों का व्यक्तिगत पुरस्कार जय माता दी टेंट हाउस के प्रोपराइटर प्रमोद पटेल के द्वारा दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एंड्राइड मोबाइल वर्मा प्रसाद ने दिया। निर्णायकों का पुरस्कार आनन्द वर्मा (टी.पी.वर्मा महाविद्यालय) ने दिया। इस मैच का मुख्य आकर्षण नाइजीरिया खिलाड़ी रहे जो चंपारण के धरती पर पहली बार खेल प्रतिभा दिखाने स्टेडियम दर्शको से भरे स्टेडियम में पहुँचे।