स्वराज न्यूज। इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जिन राज्यों में चुनाव होंगे वो हैं- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर । शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार के चुनाव में खास बात ये है कि उम्मीदवार ऑन लाइन भी अपना पर्चा भर सकेंगे। चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की है। इस बार सभी राज्यों के चुनाव कुल 7 फेज में होंगे।
आइये एक नज़र डालते हैं कि कब चुनाव होंगे….
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में इस बार 7 चरण में चुनाव कराए जाएंगे। वोटिंग की शुरुआत 10 फरवरी से होगी।
पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी।
दूसरा फेज- 14 फरवरी
तीसरा फेज- 20 फरवरी
चौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरी
छठा फेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च
गोवा, पंजाब और उत्तराखंड
एक चरण में होगा चुनाव
14 फरवरी को वोटिंग होगी
मणिपुर
27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग
10 मार्च को नतीजे- चुनाव आयोग
previous post