Swaraj TV 24
पंचायत चुनावशिवहर

शिवहर प्रखंड के सरपंच के अध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार

शिवहर/रविशंकर सिंह।

शिवहर नगर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में प्रखंड शिवहर सरपंच की बैठक जिला अध्यक्ष राम विनय कुंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई है।बैठक में सर्वसम्मति से शिवहर प्रखंड अध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार को चुना गया ।साथ हीं उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद करीमुल्ला तथा सचिव दीपू कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मंसूर खान को चुना गया है। जबकि प्रवक्ता के तौर पर मोहम्मद शमी आलम को चुना गया।मौके पर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह,दिलीप कुमार सिंह, रामचंद्र पासवान, रामेश्वर पांडे ,धीरेंद्र कुमार, नवल किशोर कुमार, सरपंच पति सिकंदर राम पप्पू सिंह, शमीम अख्तर मौजूद थे।

Related posts

शिवहर के  सदर अस्पताल में डॉक्टर के बदले फोर्थ ग्रेड कर्मचारी करते हैं प्लास्टर

swarajtv24

अंबा में शिद्दत से याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा

swarajtv24

मोतिहारी जेल में बंद शराब तस्कर चुनाव जीता

swarajtv24

Leave a Comment