Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

चुनाव की पूर्व संध्या पर बवाल के बाद एसपी ने छौड़ादानों जुआफर के मुखिया प्रत्याशी समेत दो को किया गिरफ्तार

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के जुआफर गांव में सातवें चरण में होने वाले चुनाव की पूर्व संध्या रविवार को हुई पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प के बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने दबंग मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी सोनू कुमार उर्फ सोनू मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान एमडी मुस्तफा के रूप में की गई है। सोनू के विरुद्ध विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। गौरतलब हो कि रविवार की शाम सातवें चरण के लिए छौड़ादानों प्रखंड क्षेत्र में मतदान के पूर्व एरिया डोमिनेशन के लिए गई पुलिस से पब्लिक की झड़प हो गई थी। इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी हुआ था। पुलिस पर निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी सोनू मुखिया समर्थकों के पथराव से बचाव के लिए आत्मरक्षार्थ पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी थी। इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे। इसके बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने पूरे इलाके में घेर लिया था। तत्पश्चात पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाकर निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी सोनू कुमार उर्फ सोनू मुखिया को उसके साथी एमडी मुस्तफा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

चकिया में 122216 मतदाता 221 मतदान केंद्रों पर कल करेंगे मतदान

swarajtv24

पंचायत चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील, तीन बजे तक होगा मतदान

swarajtv24

जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी