स्वराज न्यूज/चकिया। जिला बीस सूत्री की सूची जारी होने के बाद जिला जदयू में असंतोष उभर कर सामने आने लगा है। जदयू के पुराने कार्यकर्ता अपने को उपेक्षित महसूस करने लगे हैं। इस असंतोष का ठीकरा जिलाध्यक्ष मंजू देवी के सर फोड़ा जा रहा है। क्योकि उन्होंने ही बीस सूत्री के सदस्यों का नाम अनुसंशित किया था। जिसके आधार पर सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। सामाजिक न्याय की बात करने वाली जदयू में अगड़े पिछड़े के बीच भेदभाव का आरोप भी जिलाध्यक्ष मंजू देवी पर लगाया जा रहा है।जिलाध्यक्ष पर यह आरोप खुद उन्ही के पार्टी के वरीय और पुराने साथी शिक्षा एवं मिडिया प्रकोष्ठ पूर्वी चम्पारण के कद्दावर नेता ई.राजेश कुमार पांडेय लगा रहे हैं। श्री पांडे ने विज्ञप्ति जारी कर जिलाध्यक्ष मंजू देवी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिर्फ अपने खास लोगों को बीस सूत्री सदस्यों के लिए अनुशंसा कर उनका मनोनयन कराया है। कहा है कि समता पार्टी एवं जद-यू के पुराने साथियों को साजिश के तहत अपमानित किया जा रहा है। जिससे पार्टी जिले में कमजोर हो रही है। नये- नये लोगों को 20 सूत्री का सदस्य बनाया गया है, जिनका जनाधार नही है। इसके अलावे श्री पांडे ने जिलाध्यक्ष पर और कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व से वे पार्टी के शिक्षा-प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं, पूर्व में जब रतन सिंह पटेल जिला अध्यक्ष थे तो उन्हें जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया था। वे पार्टी के मुख्य प्रकोष्ठ में थे और साथ में जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी थे। वहां से भी उनका नाम हटा दिया गया। उनका कहना था कि जेनरल केटागाॅरी से 20 सूत्री में उनका नाम क्यों नहीं दिया गया ? वहीं जिले में एक आदमी को दो- दो पद मिले हैं, वे प्रदेश पदाधिकारी भी है और जिला में भी। और जो पद के लिए सबसे अधिक उपयुक्त हैं उन्हें इस बार मंजू देवी ने ठेंगा दिखा दिया है। वे ऐसे लोगों को पद देती है जो किसी मिटिंग में कभी अपने साथ दस लोगों को ले कर नहीं पहुँचते हैं। उन्हीं लोगों को पद देती है जिनसे उन्हें फायदा है। श्री पांडे ने जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा किसी भी मिटिंग में जिले के प्रदेश पदाधिकारीयों को ना हीं काॅल किया जाता है और ना मैसेज दिया जाता है। कमोवेश यही हाल सभी प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारीगणों का है। उन्होंने कहा कि मंजू देवी बताये कि वे जद-यू में जात की राजनिति करने आई है या जमात की ? क्या जद-यू सिर्फ पिछडो -अतिपिछडों की पार्टी है? हालांकि इस मामले में जिलाध्यक्ष का पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।
Another site I have to mention here is dqwatches.com UK replica watches. They sell really good replicas of luxury watches and for reasonable prices. What actually impressed me the most about this site is that their Submariner replica is so good that even its power reserve is exactly what it is on the original what ĻC a whooping 72 hours. ThatĄŊs really hard to pull off, and even established manufacturers that sell their watches for hundreds and thousands of dollars canĄŊt achieve that.
Looking for the best Rolex clone store? swiss made replica watches is a good choice.
Hot best Top Replica Watches blog UK for men and women on this web: https://www.platinumwatches.co.uk/
https://www.thecomedypub.co.uk/ is a good choice to know about replica watches.