सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
– शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए ताकि जाम की समस्या ना हो
शिवहर/नवीन पांडेय। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीएम ने जिले में यातायात नियमो का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। शहर में जाम की समस्या से निदान , यातायात नियंत्रण हेतु CCTV कैमरे की व्यवस्था करने, सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति से सम्बंधित आँकड़ो का संकलन करना, सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु उपाय, ब्लैक स्पोट चिन्हित कर करवायी करने हेतु निदेशित किया गया।
साथ ही सभी फ़ुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करने,ठेला वेंडरो के लिए सड़क से दूरस्थान चिन्हित करने, बस स्टैण्ड को अतिक्रमणमुक्त रखने एवं साफ़ सफ़ाई , शुद्ध पेय जल , रौशनी की व्यवस्था , औटो/ ई-रिक्शा पार्किंग स्थल की व्यवस्था, हेल्मेट, सीट बेल्ट , ओवरलोडिंग तथा सेफ़ ड्राविंग हेतु सघन जाँच अभियान नियमित चलाने का निर्देश दिया। साथ ही यातायात के नियमो के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु निदेशित किया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय , अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य लोग मौजूद थे।