– दो अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा हुई तय, पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला अपर समाहर्ता (आपदा) अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज गांधी जयंती एवं जिला स्थापना दिवस समारोह 2022 के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।
जिसमें 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में कई कार्यक्रम निर्धारित की गई।
कार्यक्रमों में गांधी बाल उद्यान में सुबह 7:45 पर माल्यार्पण व भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा। वहीं नशा मुक्त भारत अभियान, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता, 10:00 बजे पूर्वाहन में मोतिहारी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। जबकि कवि सम्मेलन -सह- मुशायरा दोपहर 12:00 बजे ऑडिटोरियम, मोतिहारी में होगा।
वहीं स्कूली बच्चों का गायन व नृत्य कार्यक्रम अपराह्न 3:00 ऑडिटोरियम में होंगे। जबकि
दीप प्रज्ज्वलन एवं रंगोली निर्माण कार्यक्रम संध्या 5:30 बजे समाहरणालय परिसर में होगा। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 6:00 अपराह्न, ऑडिटोरियम मोतिहारी में होगा। जहां माजिद भाई ग्रुप महिला / पुरुष( कव्वाली) चांद बाबू मुजफ्फरपुर, सना परवीन आगरा घराने से शामिल होंगी। अमर आनंद ग्रुप का बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें झिझिया एवं चकवा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी आपदा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।