Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर फुट मार्च, फ्लैग मार्च, सघन पेट्रोलिंग, निशा गश्ती कराएं : कुंदन कुमार

पंचायत निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें तेज

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पंचायत निर्वाचन, 2021 को लेकर बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए मतदान की तिथि 20 अक्टूबर 2021 निर्धारित है। मतों की गणना 22-23 अक्टूबर 21 को सम्पन्न होगी। जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत पंचायत आम निर्वाचन के निमित मतदान एवं मतगणना तैयारी की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर बायोमिट्रिक एवं आधार कार्ड द्वारा मतदाताओं का सत्यापन कार्य, मतगणना कार्य में अपनायी जाने वाली सावधानी, मतगणना में ईवीएम से प्राप्त आंकड़ों को ओसीआर पद्धति द्वार ऑटो प्लोटिंग व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की।

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने क्रमवार बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत चौतरवा, भैरोगंज, बथवरिया, बगहा, नदी थाना की विधि -व्यवस्था की समीक्षा किया। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाय। निर्वाचन प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। ऐसे जगहों पर लगातार फुट मार्च, फ्लैग मार्च, दिन एवं रात में सघन पेट्रोलिंग कराएं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, एसडीएम बगहा दीपक मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, बगहा प्रखंड के बीडीओ, सीओ, एसएचओ वीडियो कॉम्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Related posts

मधेपुरा में मतदान के दौरान दो गुटों में गोलीबारी, वार्ड सदस्य प्रत्याशी समेत दो की मौत

swarajtv24

मेहसी की पूर्व प्रमुख अर्चना देवी पंसस से निर्विरोध निर्वाचित

swarajtv24

हरसिद्धि में कई दिग्गज चुनाव हारे, पुराने चार ने अपनी दर्ज कराई जीत

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी