Swaraj TV 24
विशेष

मद्य निषेध दिवस पर आज जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे नीतीश

स्वराज न्यूज। बिहार में नशा मुक्ति के प्रति जागरुकता के लिए आज, 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में पटना के ज्ञान भवन में मुख्य कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री जागरुकता अभियान की भी शुरुआत करेंगे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर 7 घंटे तक मैराथन समीक्षा की थी। उन्होंने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश भी दिया था।
उन्होंने बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाने की बात भी कही थी। इस अभियान के साथ एक बार फिर से सभी सरकारी कर्मचारियों, पुलिस पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाने की भी तैयारी है। पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर ज्ञान भवन में कार्यक्रम 11:30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और बिहार सरकार के मंत्री के अलावा सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

सिवान में मिला 500 साल पुराना शिव लिंग, दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

swarajtv24

जिला में ओमिक्रोन से बचाव को लेकर सतर्कता पर जोर, नियमित मास्क जाँच करने को सुनिश्चित करें अभियान : कुंदन कुमार

swarajtv24

कोविड प्रोटोकॉल के बीच शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग का कार्य सुनिश्चित करें : शिक्षा मंत्री

swarajtv24

Leave a Comment