Swaraj TV 24
विशेष

सिवान में मिला 500 साल पुराना शिव लिंग, दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

स्वराज न्यूज/सिवान। जिले में दाहा नदी पर बन रहे पुल के पिलर की खुदाई के दौरान नदी के लगभग 30 फिट नीचे से इंजीनियरों को 500 साल पुराना शिव लिंग मिला है। शिव लिंग मिलने के बाद इंजीनियर ने पास के मंदिर के पुजारी को बुलाकर जब शिव लिंग को दिखाया तो पुजारी हैरत में पड़ गए। उन्होंने बताया कि शिव लिंग काफी पुराना लग रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने पर शिव लिंग के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दें कि दाहा नदी पर एक नए पुल निर्माण का काम चल रहा है जिसकी अंतिम छोर की खुदाई चल रही है। जब लगभग 25 से 30 फिट तक खुदाई हो चुकी थी तभी वहां काम कर रहे इंजीनियर को कुछ पत्थर के आकार जैसा दिखाई पड़ा। जिसके बाद इंजीनियर ने पास के मां जानकी मंदिर के पुजारी को इसकी सूचना दी। जब पुजारी ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वो हैरत में पड़ गए और बताया कि ये काफी पुराना शिव लिंग है। वहीं, शिव लिंग मिलने की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।

Related posts

बिहार के लोगों को अगले दो दिन में मिलेगी गर्मी से राहत, 30 मार्च को बारिश की संभावना

swarajtv24

मकर संक्रांति 15 जनवरी को, 14 जनवरी की रात्रि 8:49 में सूर्य का मकर राशि में होगा प्रवेश

swarajtv24

CM नीतीश आज करेंगे 1919 करोड़ की स्वास्थ्य योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन, ANM को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

swarajtv24

Leave a Comment