Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

मोतिहारी के चकिया में शादी की विवाद को ले छोटे भाई ने की बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या, एक की स्थिति गंभीर

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के चकिया थाना क्षेत्र के मधुचाई गांव में सोमवार की सुबह घर मे कई दिन से चल रहे शादी की विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वहीं चाकू के हमले से मृतक का पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि मृतक संजय राम छह भाइयों में सबसे बड़ा है, जिसकी छोटे भाई रमेश राम ने चाकू गोदकर हत्या कर दी है। साथ हीं रमेश राम ने संजय राम के 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार को भी चाकू से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया हैं। मृतक की पत्नी सोनी देवी ने बताई कि उनके पति छह भाई हैं, जिसमें से तीन की शादी हो चुकी है। उनके पति संजय राम सभी भाइयों में बड़े थे। सभी भूमिहीन हैं तथा मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। सबसे बड़ा भाई होने के नाते संजय राम अपने चौथे छोटे भाई अवधेश राम की शादी कहीं निश्चित किये थे। जिसका रमेश राम विरोध कर रहा था। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि अवधेश राम अपनी कमाई के पैसे को अपने से बड़े भाई रमेश राम को देता था। रमेश ने देखा कि अगर अवधेश की शादी हो गई तो वो अपनी कमाई का पैसा शादी के बाद परिवार को दे देगा। इसी कारण वो अवधेश की शादी का विरोध कर रहा था। और घर मे कई दिन से रमेश और संजय के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। आज सुबह भी इसी मामले को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया और रमेश राम ने चाकू से गोदकर अपने सबसे बड़े भाई संजय राम की जान ले ली। और पिता को बचाने गए संजय के दस वर्षीय पुत्र अमन को भी चाकू से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने दोनों पिता पुत्र को अस्पताल लाया, जहां मौजूद चिकिस्तक ने संजय राम को मृत घोषित कर दिया तथा इनके पुत्र अमन की गंभीर स्थिति देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजकर अग्रतर करवाई में जुटी हैं। घटना के बाद आरोपी रमेश राम का पूरा परिवार फरार बताया जा रहा हैं। वहीं घायल अमन की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related posts

पूर्णिया में मंत्री लेसी सिंह के भतीजा समेत 7 गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

swarajtv24

पुलिस ने सुलझाई बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की मौत की गुत्थी, 3 जवान गिरफ्तार, 11 निलंबित

swarajtv24

स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या,तीन साल पूर्व अधिवक्ता भाई की भी कर दी गई थी हत्या

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी