स्वराज न्यूज। भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 41 वर्षीय हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 711 विकेट झटके हैं। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन राजनीति के मैदान पर अपनी नई पारी खेल सकते हैं। हाल में ही उनकी तस्वीर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ वायरल हुई थी। ऐसी खबरें हैं कि हरभजन पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। हरभजन सिंह ट्विटर पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, “सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया, आपका तहे दिल से शुक्रिया.”
नई आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं हरभजन
ऐसी खबरें हैं कि हरभजन आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2022) में किसी बड़ी फ्रेंचाइजी से सपोर्ट स्टाफ के तौर पर जुड़ सकते हैं। टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले इस स्टार स्पिनर को पंजाब पुलिस ने करीब 10 साल पहले डीएसपी पद ऑफर किया था। हालांकि उन्होंने कभी इसे स्वीकार नहीं किया।