स्वराज न्यूज/चकिया। श्री शुभ संवत २०८०, आश्विन शुक्ल पक्ष , द्वितीया , ब्रह्मचारिणी पूजन 16 अक्टूबर 2023 सोमवार को
द्वितीय दिवस का शुभ रंग : श्वेत
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का पूजन होता है जिन्हें श्वेत रंग बहुत प्रिय है।
साधक क्रीम या सुनहरे और लाल या हरे रंग या श्वेत वस्त्र पहनकर माता की पूजा करें ।
सच्चे मन से पूजा करने वाले मनुष्य के मन की सारी मुरादें पूरी होती है। मन कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होता है । देवी के दूसरे स्वरूप की पूजा से तप, त्याग, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है। मनोकामनाएं पूरी करने वाली भगवती का नाम उमा भी है ।
किस राशि के लिए शुभ
सभी 12 राशियों के लिए शुभ, विशेषकर मेष राशि के लिए अति उत्तम।
आज के दिन ब्रह्मचारिणी माता को मिश्री या शक्कर का भोग लगाए ।आयु वृद्धि होता है।
महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र चम्पारण’काशी’ द्वारा संचालित वैदिक गुरुकुलम् के आचार्य अभिषेक कुमार दूबे ने कही उपाचार्य अमन पाण्डेय द्वारा पूजन संपादित किया जा रहा है।
जलयात्रा के साथ नवरात्र प्रारंभ
चकिया प्रखण्ड रुदलपकड़ी डुमरी ग्राम स्थित मां भगवती मंदिर प्राङ्गण से परशुरामपुर पोखरा से जल भर सैकड़ों कन्याओं द्वारा मंदिर पर लाया गया व कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हुआ।