Swaraj TV 24
कार्यक्रम

चकिया :: आपदा फरिश्ते अवार्ड से सम्मानित हुए समाजसेवी सत्यम कार्तिकेय वत्स

चकिया/मोतिहारी। थाना क्षेत्र के मनीछपरा पंचायत के मोर गाँव माधोपुर गोविंद निवासी शिक्षाविद एवं समाजसेवी सत्यम कार्तिकेय वत्स को उनके उत्कृष्ट समाजिक कार्यो एवं आपदा काल में बढ़ चढ़ कर जरूरतमंदों का मदद करने के उपलक्ष्य में शनिवार की संध्या राजधानी पटना के बिहार विधान परिषद सभागार में राज्य स्तर पर “आपदा फरिश्ते पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बिहार झारखण्ड के लगभग सभी जिलों से समाजसेवीयों को उनके सामाजिक कार्यो और पूर्व के बड़े उपलब्धियों के आधार पर चयनित किया गया था जिसमें पूर्वी चम्पारण जिले से लायंस क्लब ऑफ चकिया के चार्टर अध्यक्ष लायन सत्यम वत्स शामिल रहे। इस मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से लायंस चकिया के संरक्षक अधिवक्ता अनिल यादव, ईप्सा अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, लायंस बिहार गवर्नर लायन नम्रता सिंह, लायन कैबिनेट सचिव सपना सिंह, चम्पारण सत्याग्रह समारोह समिति अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय, जिला के प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री पप्पू दुबे एवं पंकज तिवारी, किसान श्री अजय देव, माननीया विधायक शालिनी मिश्रा, भाजपा अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, निवर्तमान विधायक सचिन्द्र सिंह, बिहार विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य मयंकेश्वर सिंह, भाजपा नेता अधिवक्ता उमेश सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र कुशवाहा, श्री चकिया गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया, संदीप तुलस्यान के साथ साथ जिला के नाम चीन लोगों ने श्री वत्स को बधाई दिए। समारोह का अध्यक्षता राज्य के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया वहीं अतिथि के रूप में बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र, ऑल इंडिया राईफल ऐसोसियसन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री त्रिपुरारी सिंह, वोडाफोन के उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा, बिहार के जाने माने व्यक्तित्व  विकाश चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा, एम्स पटना की डॉ. नेहा सिंह के साथ साथ कई गणमान्य उपस्थित रहें।

Related posts

मोतिहारी :: आदित्य अजय ने पूर्वी चंपारण जिले को किया गौरवान्वित: डीएम

swarajtv24

मोतिहारी :: एडिप योजना लाभ के लिए दिव्यांगजनो के दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आय, आधार एवं राशन कार्ड जरूरी:- मंत्री

swarajtv24

झारखंड :: आज से 3 दिनों तक झारखंड में रहेंगे लालू यादव, 8 जून को होगी पलामू कोर्ट में पेशी

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी