Swaraj TV 24
Otherबिहार

जर्नादन जी से मेरा गहरा लगाव रहा हैं: नीतीश

– सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक दिवंगत जनार्दन मांझी को दी श्रद्धांजलि

बांका/प्रतिनिधि। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सिंहेश्वरी गांव पहुंचकर पूर्व विधायक दिवंगत जनार्दन मांझी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी। इस क्रम में सीएम ने कहा कि स्व मांझी जी से मेरा पुराना संबंध रहा है। उनके अचानक चले जाने से हम लोगों को बहुत तकलीफ हुई है। पार्टी के लिए वे वरिष्ठ नेता थे। तबीयत खराब होने के दौरान उनसे बराबर बातचीत होती थी। कोरोना के कारण आने में थोड़ी देरी हुई। आज उनके पैतृक आवास पहुंचकर उनके प्रति श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि वे बौंसी आते जाते रहे हैं। इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से उतर कर सीधे उनके श्रद्धांजलि स्थल पर पहुंचे। जहां पूर्व विधायक को नमन किया। उनके साथ शिक्षा मंत्री विजय नारायण चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा भी साथ में थे। सभी मंत्रियों ने पूर्व विधायक के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीधे सीएम दिवंगत विधायक के स्वजनों से मिलने पहुंचे। करीब आधे घंटे तक सीएम दिवंगत विधायक के स्वजनोंं से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस क्रम में 35 मिनट तक रुके। बिना चीनी चाय पीकर पटना के लिए रवाना हो गए।

मौके पर सीएम ने दिवंगत विधायक के पुत्र ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज को ढांढस बंधाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिर्फ बिना चीनी वाली चाय की चुस्की लिया। सांसद गिरिधारी यादव, बेलहर विधायक मनोज यादव, डीएम सुहर्ष भगत ,एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक मनीष कुमार सहित अन्य ने थे।

Related posts

मोतिहारी एसपी के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान , 20 गिरफ्तार

swarajtv24

मानव संसाधन विकास कार्यक्रम (एचआरडी), नागरिक कल्याण कार्यक्रम (सीएपी) अंर्तगत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

swarajtv24

सीतामढ़ीःनानपुर में पुलिस नवनिर्वाचित मुखिया का डीजे जुलूस रोकना पड़ा महंगा ,समर्थकों ने पुलिस को को दौड़ा – दौड़ाकर पीटा

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी