Swaraj TV 24
बिहारशिवहर

लोगों का फर्जी तरीके से अंगूठे का निशान लेकर पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

-7 एटीएम,दो लैपटॉप, 3 मोबाइल,तीन पासबुक, एक चेक बुक, बैंक से संबंधित दस्तावेज उसके पास से हुआ बरामद।


शिवहर / नवीन पांडेय । जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के आम जनता का अंगूठे का निशान लेकर उसका इस्तेमाल फर्जी तरीके से बैंक से पैसा निकालने के कार्य करने वाले गिरोह के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी प्रभारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए कहा कि एक गिरोह बनाकर क्षेत्र के आम जनता से अंगूठे का निशान लेकर उसका इस्तेमाल फर्जी तरीके से बैंक से पैसा निकालने का कार्य कर रहा था। कई लोगों ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर इसकी जांच कर विधिवत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री राय ने बताया है कि जिससे इस क्षेत्र में इस गिरोह द्वारा किए जा रहे अपराध का खुलासा हो पाया है। उक्त कांड का उद्भभेदन भी हो गया है इसमें पिपराढी पुलिस के द्वारा थाना कांड 183/21 22 सितंबर को दर्ज कर धारा 406, 420 के तहत 2 अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।जो शत्रुघन कुमार साह पिता बद्री साह साकिन परशुरामपुर थाना परसौनी, दूसरा मनोज कुमार पिता शंकर शाह साकिन धनुकी थाना रुन्नीसैदपुर, तथा अप्राथमिकी अभियुक्त श्याम कुमार पिता उमेश प्रसाद साकिन प्रेम नगर थाना रुन्नीसैदपुर जिला सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो लैप टॉप, 3 मोबाइल ,07 एटीएम कार्ड ,एक ड्राइवर लाइसेंस ,3 पासबुक, 1 चेक बुक ,1 अपाची मोटरसाइकिल तथा बैंक से संबंधित दस्तावेज बरामद किया गया है। गठित टीम मेंअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ,पिपराढी थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुलिस पदाधिकारी एवं तकनीकी शाखा को लगाया गया था। इस टीम द्वारा उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

शिवहर नगर व श्यामपुर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी किए गए वीर पशुपतिनाथ मेडल से सम्मानित

swarajtv24

लोजपा के संस्थापक की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

swarajtv24

शिवहर::सावन के अंतिम सोमवारी को बाबा भुनेश्वर नाथ धाम में शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी