Swaraj TV 24
जुर्मपंचायत चुनाव

पांचवें चरण के मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में तीन गिरफ्तार

चंपारण की खबर ::
पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव स्थित बूथ संख्या 12 पर दिया था घटना को अंजाम
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
पांचवें चरण के मतदान के दौरान जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड में बूथ संख्या बारह के पीठासीन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव स्थित बूथ संख्या 12 पर बूथ पर मतदान में मनमानी करने का विरोध करने पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।‌ इस संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार लोगों में बड़कागांव निवासी बुलेट सिंह (मुख्य आरोपी) , अमन कुमार एवं सूरज कुमार के नाम शामिल हैं। पीठासीन अधिकारी से पुलिस आवेदन पाॖप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

बाइक सवार बदमाशों ने थोक दवा कारोबारी से चार लाख रुपए लूटे, चाकू से गोद कर चालक को किया जख्मी

swarajtv24

शिवहर पुलिस ने 51 पशु सहित 18 तस्करों को किया गिरफ्तार

swarajtv24

जिला परिषद क्षेत्र 15 से सदब आरा तो 16 से पंकज द्विवेदी चुनाव जीते

swarajtv24

Leave a Comment