चंपारण की खबर ::
पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव स्थित बूथ संख्या 12 पर दिया था घटना को अंजाम
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
पांचवें चरण के मतदान के दौरान जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड में बूथ संख्या बारह के पीठासीन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव स्थित बूथ संख्या 12 पर बूथ पर मतदान में मनमानी करने का विरोध करने पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार लोगों में बड़कागांव निवासी बुलेट सिंह (मुख्य आरोपी) , अमन कुमार एवं सूरज कुमार के नाम शामिल हैं। पीठासीन अधिकारी से पुलिस आवेदन पाॖप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।