चंपारण की खबर :::
जिलाधिकारी एवं एसपी को दिए दिशा निर्देश
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महामहिम उपराष्ट्रपति का बिहार आगमन को लेकर राज्य स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बता दें कि महामहिम उपराष्ट्रपति जी का बिहार आगमन दिनांक 6 नवंबर 2021 को होने जा रहा है। आगामी 7 नवंबर को कृषि विज्ञान केंद्र एवं पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र, पिपरा कोठी ,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में महामहिम उपराष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, बिहार, महामहिम मुख्यमंत्री, बिहार का आगमन निर्धारित है। मोतिहारी में कार्यक्रम समाप्ति के बाद महामहिम नालंदा जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी परिपेक्ष्य में सभी संबंधित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,पुलिस उपाधीक्षक, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर अरविंद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।